बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर गोलीकांड के बाद बक्सर सेंट्रल जेल में छापेमारी, नहीं मिले आपत्तिजनक सामान - एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि यह छापेमारी रविवार की सुबह शुरू की गई जो कई घंटों तक चली. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी पूरे प्रदेश के जेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए की गई थी.

buxar
बक्सर सेंट्रल जेल में छापेमारी

By

Published : Jan 5, 2020, 5:30 PM IST

बक्सर: हाजीपुर मंडल कारा में गोलीबारी की घटना के बाद बक्सरकेंद्रीय कारा में रविवार की सुबह छापेमारी की गई. छापेमारी में प्रभारी जिलाधिकार अरविंद कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय और एसडीपीओ सतीश कुमार शामिल थे. इसके साथ-साथ नगर थाने, मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष डीआईयू के प्रभारी, सर्किल इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल, कारा पुलिस के जवान एक-एक वार्ड के सघन तलाशी ले रहे थे.

जेलों की सुरक्षा का लिया गया जायजा
छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि यह छापेमारी रविवार की सुबह शुरू की गई जो कई घंटों तक चली. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी पूरे प्रदेश के जेलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए की गई थी. वहीं प्रभारी जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि बक्सर जेल में हुई छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. वहीं, अचानक हुई इस छापेमारी से कैदियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

बक्सर सेंट्रल जेल में छापेमारी

पूरा मामला
बता दें कि हाजीपुर मंडल कारा में बीते दिनों गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमे मनीष नाम के एक कैदी को गोली लग गई थी. कैदी सोना लूट कांड का आरोपी था. गोली लगने का बाद घायल कैदी मनीष की इलाज के दौरान मौत हो गई. फायरिंग की सूचना के बाद जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. इस मामले में सोना लूट कांड का मास्टरमाइंड अनु सिंह और उसके सहयोगी राजा कुमार गिरफ्तार किये गए. जानकारी के मुताबिक अनु सिंह के निर्देश पर ही राजा ने कैदी मनीष कुमार को गोली मारी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details