बक्सर: बिहार के बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री अफाक आलम ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इस मौके पर उन्होंने जिले और प्रदेश वासियों को शुभकामना दिया और कहा कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे , विकास के पथ पर निरन्तर प्रदेश और देश आगे बढ़ता रहे, यही शुभकामनाएं है.
पढ़ें-Independence Day 2023: JDU कार्यालय में उमेश कुशवाहा ने किया झंडोत्तोलन, कहा-'आज देश का लोकतंत्र खतरे में'
राहुल गांधी ने नही की मंत्रिमंडल विस्तार की मांग: झंडा फहराने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस के बार-बार मांग करने के बाद भी प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पा रहा है, राहुल गांधी ने महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार से खुद पटना में मंत्रिमंडल विस्तार की मांग किया था. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भी नीतीश कुमार से मंत्रिमंडल विस्तार की मांग नहीं किये हैं.
"मंत्रिमंडल विस्तार होगा या नहीं वह नेता जानेंगे, इस समय सभी विपक्षी दलों को मिलाकर जो महागठबंधन रास्ट्रीय स्तर पर बन रहा है. वह कैसे मजबूत हो यह पहली प्राथमिकता में है. प्रदेश में सूखा को लेकर विभागीय समीक्षा किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर जिले को सुखा घोषित किया जाएगा. सत प्रतिशत धान रोपनी हो गया है."-अफाक आलम, मंत्री
डीएम ने जिलेवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं: जिलाधिकारी ने जिले वासियो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में सत प्रतिशत धान की रोपनी हो चुका है. गंगा की जलस्तर में हुए वृद्धि के कारण कई इलाकों में सिचाई का काम आसान हो गया है. नहरों के माध्यम से लगातार खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. एग्रीकल्चर फीडर से 16 घण्टे बिजली किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
"जिले में सत प्रतिशत धान की रोपनी हो चुका है. गंगा की जलस्तर में हुए वृद्धि के कारण कई इलाकों में सिचाई का काम आसान हो गया है. नहरों के माध्यम से लगातार खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है. एग्रीकल्चर फीडर से 16 घण्टे बिजली किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है."- अंशुल अग्रवाल, जिलाधिकारी
दियारा इलाके में किसान बाढ़ से परेशान: हम आपको बताते चलें कि जिले में एक लाख छह हजार हेक्टेयर भूमि पर एक लाख 42 हजार किसानों के द्वारा खरीफ फसल की बुवाई की गई है. जिले के दियारा का इलाके में किसान बढ़ से परेशान हैं. वहीं अन्य प्रखण्ड के किसान सुखाड़ से जूझ रहे हैं. हालांति, मंत्री ने जिलेवासियों को आश्वासन दिया है. अब देखना होगा की सुखाड़ को लेकर सरकार क्या कदम उठाती है.