बक्सरःबिहार का रघुनाथपुर ट्रेन हादसा, जिसे देखकर खूंखार अपराधी का भी दिल बैठ जाएगा, लेकिन दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जो इस आपदा को अवसर समझते हैं. इसका उदाहरण तब देखने को मिला है जब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, यह आरोपी कोई मदद करने वाला नहीं बल्कि जख्मी यात्रियों के सामान चोरी करने वाला है. एक ओर ट्रेन पलटने से चीख पुकारमची थी तो दूसरी ओर कुछ लोग ट्रेन से सामान चोरी करने में जुटे थे.
रघुनाथपुर रेलवे किनारे पड़ी है बोगीः घटना के एक महीने बाद भी ट्रेन की बॉगी रघुनाथपुर रेलवे किनारे पड़ी हुई है. पुलिस ने एक चोर को बोगी से सामान की चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय के सामने पेश किया गया है. आरोपी की पहचान नाम धनजी शर्मा (30) के रूप में हुई है, जो रघुनाथपुर के रहथुआ गांव का रहने वाला है. इससे पहले भी पुलिस ने कई आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसपर चोरी का आरोप है. तीन दिनों के अंदर 4 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
"रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बों की निगरानी की जा रही थी. इसी दौरान सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, आरक्षी राहुल यादव व अरविंद कुमार ने प्रथम वातानुकूलित कोच से स्नैक्स टेबल चोरी कर ले जाते हुए एक युवक को पकड़ा है, जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा."-दीपक कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक, रघुनाथपुर
रंगे हाथ गिरफ्तार हुए चोरः इसके पूर्व सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह व अन्य कर्मियों के द्वारा इसी माह की 19 तारीख को भी बैटरी बॉक्स से कनेक्टिंग केबल चोरी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया था. उसके पास से एक हेक्सा ब्लेड, एक चाकू तथा केवल भी मिला. जिसकी पहचान सिकरौल लख गांव निवासी गुड्डू के रूप में हुई. उसने बताया कि उसका एक अन्य साथी कार्तिक जो कि भोजपुर जिले के बिहिया का निवासी है. उसके साथ मिलकर पूर्व में कई सामानों की चोरी की है.