बक्सर:बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव (Bihar MLC Elections) में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकी दी है. राधाचरण सेठ आरा बक्सर से एनडीए के उम्मीदवार होंगे. अब सीट शेयरिंग को लेकर कोई विवाद नहीं है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal), केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बातचीत के बाद सहमति बन गयी है. एनडीए के सभी उम्मीदवारों को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने का आदेश दे दिया गया है.
राधाचरण सेठ पिछली बार महागठबंधन के कोटे से एमएलसी बने थे. इस बार वे एनडीए प्रत्याशी हैं. महागठबंधन के नेताओं ने आरा बक्सर से अनिल सम्राट पर भरोसा जताया है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गठबंधन दल के उम्मीदवारों द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सारे हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: डायल 100 नंबर के बाद अब शुरू होगी इमरजेंसी सेवा, देशभर में इस नंबर पर मिलेगी सुविधा
बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सीटों पर सहमति बनाने के साथ ही उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर लिया है. किस सीट से बीजेपी और कहां से जदयू उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, यह सब कुछ तय हो चुका है. हालांकि एनडीए के सहयोगी दलों के नेता जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी को लेकर एनडीए का कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जीतन राम मांझी और मुकेश साहनी लगातार सरकार गिराने का धमकी दे रहे हैं.