बक्सरःलॉकडाउन को लेकर आम-ओ-खास सभी परेशान है. बावजूद कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. दूसरे जगहों से आने वाले छात्रों व मजदूरों को 21 दिनों तक प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेन्टरों मे क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.
खाना फेंक स्थानीय लोगों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
वहीं, न किये हुए व्यक्तियों के रहने और खाने से लेकर साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है. लेकिन बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने स्थानी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ना ढंग से खाना मिल रहा है, न किसी तरह का साबुन या सेनेटाइजर का इंतजाम किया गया है. लोगों ने खाना फेक कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, बक्सर जिले को रेड जोन घोषित किया जा चुका है.