बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य सरकार के निर्देश के बाद बंद हुए क्वारंटीन सेंटर, DM ने बताई आगे की रणनीति - buxar dm aman sameer

प्रदेश के सभी क्वारंटीन सेंटरों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन डोर-टू-डोर जाकर लोगों की जांच करेगा.

डीएम अमन समीर
डीएम अमन समीर

By

Published : Jun 15, 2020, 12:59 PM IST

बक्सर:बिहार सरकार ने प्रदेश में संचालित हो रहे तमाम क्वारंटीन सेंटरों को सोमवार से बंद करने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद बक्सर में कोरोनाकाल के बीच संचालित हो रहे सभी क्वारंटीन सेंटरों को बंद कर दिया गया है. डीएम के निर्देश के बाद जिले के 350 से अधिक क्वारंटीन सेंटर सोमवार से बंद हो गए हैं.

कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए थे. ताकि संक्रमण के फैलाव का खतरा कम हो और ग्रामीण सुरक्षित रहें. लेकिन, अब इसे बंद करने का फैसला लिया गया है.

जिला प्रशासन की बैठक

एक दिन में एक प्रखंड की होगी जांच
मामले की जानकारी देते हुए डीएम अमन समीर ने कहा कि सरकार का यह निर्देश था कि 15 जून से क्वारंटीन सेंटरों को बन्द कर दिया जाए. लेकिन, कोरोना के खिलाफ जिला प्रशासन की जंग जारी रहेगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम प्लस पोलियो अभियान के तर्ज पर जिले के सभी प्रखंड में होम क्वारंटीन किए गए लोगों के साथ-साथ प्रखंड के सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, ठेला चालक, किराना दुकनदारों की भी कोरोना जांच करेगी ताकि इस जिले को कोरोना मुक्त किया जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

जिला प्रशासन की तैयारी जारी
डोर-टू-डोर अभियान के लिए जिला प्रशासन की और से बक्सर में 8 लाख से अधिक मास्क तैयार कराया जा रहा है. मास्क के बगैर लोग बाहर नहीं निकले इसको लेकर पुलिस की ओर से भी रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, सभी पेट्रोल पंप कर्मियों को भी यह निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क के आने वाले लोगों को पेट्रोल-डीजल न दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details