बक्सर: बिहार के बक्सर में एक नवजात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरलहो रहा है. वीडियो में नवजात का स्टाइल 'पुष्पा' फिल्म के चर्चित डायलॉग 'मैं झुकेगा नही' की तरह है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवजात के पिता ने जन्म के बाद बनाया था. बच्ची के हाथ का स्टाइल देख उसे 'पुष्पा मूवी' के डायलॉग पर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के थोड़ी देर बाद वह वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: घूस लेते अंचल कार्यालय के क्लर्क का वीडियो वायरल, 'फैसले की कॉपी' के बदले मांगे थे 3000 रुपए
इस मामले में नवजात के बड़े पिता गुलशन तिवारी ने बताया कि 4 मार्च को भाई रमन तिवारी को बक्सर में बेटी पैदा हुई थी. उसके पैदा होने के बाद ही रमन ने ऐसे ही एक वीडियो बनाया था. यह मात्र एक संयोग था कि उसका स्टाइल ‘पुष्पा मूवी' के डायलॉग वाली स्टाइल से मिल रहा था.