बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 17 KM ग्रीनफील्ड 4 लेन लिंक को मिली मंजूरी - पूर्वांचल एक्सप्रेस वे

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) की जड़े बिहार से भी (Bihar Road Project) जुड़ेगी. इससे बिहार से लेकर दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा. इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे और और बक्सर लिंक को चार पैकेज में ग्रीनफील्ड 4-लेन बनाया जा रहा है. इससे पूरे क्षेत्र का विकास होगा. पढ़ें पूरी खबर

Purvanchal Expressway
Purvanchal Expressway

By

Published : Oct 13, 2022, 11:04 PM IST

बक्सर:मौजूदा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बिहार (Purvanchal Expressway In Bihar) से जोड़ने के लिए केंद्र ने 618 करोड़ रुपये की लागत से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में 17 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड 4-लेन बक्सर लिंक को मंजूरी दी है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जानकारी दी कि परियोजना को मंजूरी मिल गई है और आगामी परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लखनऊ से बिहार के बक्सर से जोड़ेगी.

ये भी पढ़ें - MDM में मेंढक: कांग्रेस और BJP ने DPO को घेरा, डर से खाना नहीं खा रहे बच्चे

बिहार से जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे :केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही इस परियोजना का काम शुरू हो जाएगा, जिसकी समयावधि 2 साल रखी गई है. एनएच-31 के गाजीपुर-बलिया-मांझी घाट (Ghazipur Ballia Manjhighat Expressway) और बक्सर लिंक को चार पैकेज में ग्रीनफील्ड 4-लेन बनाया जा रहा है. इससे पूरे क्षेत्र का विकास होगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन नवंबर 2021 में हुआ था और इसे उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक माना जाता है. 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे लखनऊ जिले के चंदसराय गांव से शुरू होकर लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर होते हुए गाजीपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हैदरिया गांव पर समाप्त होता है. एक्सप्रेसवे ने लखनऊ से गाजीपुर के बीच यात्रा के समय को 6 घंटे से घटाकर 3.5 घंटे कर दिया.

उम्मीद है कि बक्सर के साथ एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश से बिहार के कई शहरों तक यात्रा के समय को कम करने में मदद करेगी और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details