बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर उत्पाद विभाग की बड़ी कर्रवाई, 135 लीटर अवैध शराब जब्त - शराब बरामद

मकान की जब तलाशी ली गई तो एक कमरे का ताला बंद था. जिसे पुलिस ने खुलवाया. उसके बाद वहां से शराब के कार्टन और बोतलों को बरामद कर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया.

production department recovered 135 litre of liquor in buxar
बक्सर उत्पाद विभाग की बड़ी करवाई

By

Published : Dec 17, 2019, 1:12 PM IST

बक्सर:जिले में नए साल का जश्न मनाने के लिए शराब माफियाओं ने शराब इकट्ठा किया था. शराब माफियाओं ने नगर थाना इलाके के मठिया मोहल्ले के एक घर में शराब को छिपाकर रखा था. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापा मारकर शराब बरामद कर लिया.

घर से ऑपरेट हो रहा था तस्करी का नेटवर्क
जिले की उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. विभाग को सूचना मिली थी कि किसी खास जगह पर तस्करी के लिए शराब का स्टॉक बनाया गया है. जिसके बाद विभाग कार्रवाई में जुट गई. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले स्थित एक घर से शराब तस्करी का नेटवर्क ऑपरेट हो रहा था. जहां शराब तस्करों ने मकान को गोदाम बना दिया था.

बक्सर उत्पाद विभाग जब्त किए 135 लीटर शराब

135 लीटर शराब बरामद
पुलिस की छापेमारी से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मकान की जब तलाशी ली गई तो एक कमरे का ताला बंद था. जिसे पुलिस ने खुलवाया. उसके बाद वहां से शराब के कार्टन और बोतलों को बरामद कर पुलिस ने कमरे को सील कर दिया. कुल 135 लीटर की शराब की बरामदगी बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details