बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: सिय-पिय महोत्सव का 8वां दिन, निकली भगवान श्रीराम की बारात की भव्य शोभायात्रा - Procession of Lord Sri Rama

जिले में सिय पिय मिलन महोत्सव की शुरुआत 1962 में स्थानीय सुप्रसिद्ध संत खाकी बाबा ने किया था. कालांतर में उनके परम शिष्य और विख्यात संत श्रीनारायण दास मक्तमालि उर्फ मामाजी ने आयोजन को व्यापकता और विस्तार दिया.

बक्सर
सिय पिय महोत्सव का 8वां दिन

By

Published : Nov 30, 2019, 8:54 PM IST

बक्सर: जिले में शनिवार को नई बाजार स्थित सीता-राम विवाह आश्रम में सिय पिय मिलन समारोह के आठवें दिन श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा. समारोह के आठवें दिन भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें देश भर के हजारों श्रद्धालु भक्तिभाव से सम्मिलित हुए.

कथा वाचक मोरारी बापू का आगमन
मौके पर महर्षि श्री विश्वामित्र पीठ के राज्य धर्माचार्य प्रमुख सह महंत राजाराम शरण दास जी महाराज ने सीता-राम किरदार की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती उतारी. बता दें कि जिले में सिय पिय मिलन महोत्सव की शुरूआत सन् 1962 में स्थानीय सुप्रसिद्ध संत खाकी बाबा ने किया था. कालांतर में उनके परम शिष्य और विख्यात संत श्रीनारायण दास मक्तमालि उर्फ मामाजी ने आयोजन को व्यापकता और विस्तार दिया. मामाजी की प्रसिद्धि के कारण ही यहां प्रत्येक वर्ष देश के विख्यात कथा वाचक कथा सुनाने पहुंचते हैं. इसी क्रम में इस वर्ष देश के सुप्रसिद्ध संत और विख्यात कथा वाचक मोरारी बापू का आगमन हुआ है.

सिय पिय महोत्सव का 8वां दिन

प्रतिदिन हजारों लोग ग्रहण करते हैं प्रसाद
बता दें कि मोरारी बापू जी का कथा यहां 23 तारीख से ही प्रारंभ है. भगवान श्रीराम के बारात की शोभायात्रा देखने के लिए सड़क किनारे हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. स्थानीय लोग आज के दिन बारातियों के स्वागत के लिए घर के बाहर रंगोली बनाकर दीप जलाए खड़े रहते हैं. शोभायात्रा श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम नई बाजार से निकल कर पूरे नगर में घूमते हुए पांडेय पट्टी में विश्राम करती है. साथ ही मौके पर प्रतिदिन हजारों लोगों को भंडारा में प्रसाद ग्रहण कराने की व्यवस्था भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details