बक्सर: ईटीवी भारत की खबर का असर बक्सर जिले में देखने को मिला है. यहां सदर अस्पताल में डिलीवरी करवाने आई गर्भवती महिला को डॉक्टर मेघा राय ऑपरेशन रूम में छोड़कर बैंक चली गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद इस मामले पर बक्सर सदर एसडीएम ने संज्ञान लिया है.
इस मामले को लेकर सदर अस्पताल की डॉ. मेघा राय पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 3 सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ऑपरेशन थियेटर में मरीज को छोड़कर चली गई थी डॉक्टर
बता दें कि बिते 30 नवंबर को सदर अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई मरीज को ऑपरेशन थियेटर में तड़पती हुई छोड़कर डॉ. मेघा राय अपने किसी काम से बैंक चली गई थी. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों ने इटीवी भारत के रिपोर्टर को इसकी सूचना दी. रिपोर्ट और रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ. श्रवण तिवारी की पहल पर डॉ. डीएन पांडेय ने महिला का इलाज किया था.
डॉ. उषा किरण, सिविल सर्जन ये भी पढ़ें:- शर्मनाक: दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, ऑपरेशन छोड़ बैंक चली गई डॉक्टर
कार्रवाई के आदेश
इस खबर को इटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया. जिस पर संज्ञान लेते हुए बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय ने सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण को पत्र लिखकर डॉ. मेघा राय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण ने बताया कि डॉ. मेघा राय कॉन्ट्रैक्ट पर सदर अस्पताल में पदस्थापित है. इस कारण से मैं उनपर कार्रवाई नहीं कर सकती हूं. मैंने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख दिया है और जांच रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को सुपुर्द करूंगी ताकि राज्य स्वास्थ्य समिति उचित कार्रवाई कर सके.