बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: बाढ़ की वजह से टूटा लिंक रोड से संपर्क, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी - Buxar flood latest ne3ws

ग्रामीणों ने बताया कि अब तक न तो प्रशासन की तरफ से कोई मेडिकल टीम आई है और न ही पशुओं के लिए चारे का कोई इंतजाम किया गया है. बाढ़ की वजह से सारी फसल और मवेशियों का चारा भी पानी में डूब गया, जिससे काफी परेशानी हो रही है

बाढ़ की वजह से टूटा लिंक रोड से संपर्क

By

Published : Oct 2, 2019, 10:38 PM IST

बक्सर: गंगा के जलस्तर में तेजी से गिरावट आ रही है. फिर भी जिले के चौसा प्रखंड के तिवाय और धर्मपुरा गांव को धर्मावती नदी के पानी ने चारों तरफ से घेर रखा है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इलाके में फैला बाढ़ का पानी

लिंक रोड से कटे गांव
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक न तो प्रशासन की तरफ से कोई मेडिकल टीम आई है और न ही पशुओं के लिए चारे का कोई इंतजाम किया गया है. बाढ़ की वजह से सारी फसल और मवेशियों का चारा भी पानी में डूब गया. जिससे काफी परेशानी हो रही है. अंचलाधिकारी नवलकांत ने बताया कि चौसा अंचल में धर्मपुरा और तिवाय दो ऐसे गांव है जो लिंक रोड से पूरी तरह से कट गए हैं. जिससे यहां ग्रामीणों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव चलाए जा रहे हैं.

बाढ़ की वजह से टूटा लिंक रोड से संपर्क

कई गांव अब भी गांव बाढ़ की चपेट में
अधिकारी ने जिला प्रशासन की तरफ से आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं होगा. बक्सर के 6 प्रखण्ड बाढ़ से काफी प्रभावित थे. जिनमें से अब भी कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details