बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर जेल में कैदी बना रहे मास्क और साबुन, आम लोग भी खरीद सकेंगे - Satish Kumar Jailor of Central Jail

कोरोना के बढ़ते खतरे और मास्क की किल्लत को देखते हुए बक्सर केंद्रीय कारा के कैदियों ने जेल में ही हजारों मास्क और दर्जनों क्विंटल साबुन तैयार किया है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 16, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 9:04 AM IST

बक्सर: पूरे देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार सतर्क नजर आ रही है. बक्सर में धारा 144 लागू है. हाई अलर्ट के बीच बक्सर केंद्रीय कारा के कैदियों ने आमजनों की सुरक्षा के लिए मास्क तैयार किए हैं. साथ ही साबुन भी बनाए हैं.

दरअसल, बाजारों में मास्क की बढ़ती कीमत और कालाबाजारी को देखते हुए कैदियों ने ऐसा कदम उठाया. कैदियों ने जेल की निर्माणशाला में कपड़ा तैयार कर हजारों मास्क एवं दर्जनों क्विंटल साबुन तैयार किया. इजाजत मिलने पर इसे बाहर भी सप्लाई किया जाएगा.

कैदियों ने तैयार किए साबुन

देशहित के लिए काम कर रहे हैं कैद- जेलर

केंद्रीय कारा के जेलर सतीश कुमार ने बताया कि जेल के कैदी केवल फांसी के लिए रस्सी ही नहीं, इस बार कोरोना से लड़ने के लिए मास्क और साबुन भी तैयार कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक कैदियों ने अच्छी क्वालिटी वाले 3 साइज के मास्क, हाथ धोने के लिए दर्जनों क्विंटल साबुन बनाया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जेल सहित बिहार के लिए है गौरव की बात'

जेलर सतीश कुमार ने कहा कि यदि राज्य सरकार से इजाजत मिली तो इसका सप्लाई बाजारों में भी किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में केंद्रीय कारा के कैदियों ने देश के प्रति निष्ठा दिखाई है. इससे जेल के साथ-साथ राज्य सरकार का गौरव और भी बढ़ जाएगा.

Last Updated : Mar 16, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details