बक्सर: खान भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बक्सर पहुंची. जिला प्रशासन की ओर से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों से वे काफी खुश नजर आईं. हरजोत कौर ने कहा बक्सर में जन जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने काफी काम किया गया है. उन्होंने कहा कि अच्छा मौका है कि हम बिहारी एक बार फिर मिलकर इतिहास बनाएंगे.
'हम सब बिहारी एक बार फिर मिलकर इतिहास बनाएंगे' - principal secretary department of mines
खान-भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने कहा कि रविवार को बिहार फिर इतिहास रचेगा. वैसे तो इतिहास बिहार के साथ ही चलता है. अच्छा लगता है जब मानव श्रृंखला के दौरान सभी लोग एक साथ बाहर निकलकर ह्यूमन चेन बनाते हैं.
'रविवार को बिहार फिर इतिहास रचेगा'
खान-भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने कहा कि रविवार को बिहार फिर इतिहास रचेगा. वैसे तो इतिहास बिहार के साथ ही चलता है. अच्छा लगता है जब मानव श्रृंखला के दौरान सभी लोग एक साथ बाहर निकलकर ह्यूमन चेन बनाते हैं. इस दौरान एक दूसरे से बात करने का मौका भी मिलता है. जिला प्रशासन ने जिले भर में जन जागरूकता के लिए काफी बैनर-पोस्टर भी लगाया है, साथ ही प्रचार-प्रसार भी किया है.
'16 रूटों पर लगभग 336 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला'
जल जीवन हरियाली, दहेज बंदी, बाल विवाह उन्मूलन, नशा मुक्ति उन्मूलन के पक्ष में रविवार को जिले में 16 रूटों पर लगभग 336 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. सुबह 11: 30 से 12 बजे तक बनने वाली इस श्रृंखला में, पांचवी क्लास से नीचे के छात्र स्कूल परिसर के अंदर ही जबकि पांचवी क्लास से ऊपर के सभी छात्र छात्राएं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट पर मानव श्रृंखला बनाएंगे. सभी विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है कि वे सुबह 9:00 बजे तक भोजन तैयार कर लें और सभी छात्र-छात्राओ को भोजन कराकर ही मानव श्रृंखला में ले जाएं.