बक्सरः जिले में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 और वार्ड संख्या 27 में 9 फरवरी को मतदान होगा. जहां कुल 4,483 मतदाता 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. उपचुनाव को लेकर बक्सर एमपी हाई स्कूल और पुराना नगर परिषद कार्यालय में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
तैयारी की जानकारी लेते उप निर्वाचन पदाधिकारी 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 और वार्ड संख्या 27 में 9 फरवरी को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी. उसी दिन रिजल्ट भी जारी होगा. 9 फरवरी को होने वाले उपचुनाव को लेकर कुल 9 प्रत्याशी मैदान में है.
ये भी पढ़ेंः पटना नगर निगम के 12 सफाई निरीक्षक निलंबित, छह टीमों का गठन कर कूड़ा उठाव का काम शुरू
'उपचुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी'
उपचुनाव को लेकर नगर परिषद के उप निर्वाचन पदाधिकारी के के उपाध्याय ने बताया कि 2 वार्डों में 9 फरवरी को उप उपचुनाव होगा जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. वार्ड संख्या 13 के मतदाताओं के लिए पुराने नगर परिषद कार्यालय के बांय और दाएं भाग में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही वार्ड संख्या 27 के लिए ,एमपी हाई स्कूल के पूर्वी और पश्चिमी भाग में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां वार्ड संख्या 13 में 2,783 जबकि वार्ड संख्या 27 में, 1,618 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.