बक्सर: पूरे प्रदेश में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. जिले में भी प्रशासन इसको लेकर घाटों की सफाई में युद्धस्तर से जुटा है. वहीं, छठ पूजा को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
पूरे प्रदेश में छठ पूजा धूम-धाम से मनाई जाती है. इसे लोक आस्था का महापर्व कहा जाता है. जिले में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. बक्सर स्थित सभी घाटों की सफाई सहित सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. इसकी तैयारी को लेकर डीएम कई बार अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. इससे प्रशासन के अधिकारी भी इस बार काफी मुस्तैद दिख रहे हैं.
नगर प्रबधंक असगर इमाम और डीएस डीएन पांडेय का बयान घाटों पर की जाएगी बैरिकेडिंग
नगर परिषद के नगर प्रबधंक असगर इमाम ने बताया कि गुरुवार से छठ महापर्व शुरू हो जा रही है. इसको देखते हुए घाटों को दुरुस्त करने के लिए अतिरिक्त मजदूरों को लगाया गया है. खासकर गंगा स्थित घाटों पर युद्धस्तर से तैयारी की जा रही है. सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग भी की जाएगी.
गंगा घाटों की सफाई करते लोग 'छठ पूजा पर है अस्पताल अलर्ट'
वहीं, सदर अस्पताल के डीएस डीएन पांडेय ने बताया कि छठ को लेकर अस्पताल अलर्ट पर है. छठ के दौरान पानी मे डूबने का केस ही ज्यादा आता है. इसके लिए यहां पूरी तैयारी कर ली गई है. सभी आवश्यक उपकरण और दवाई की व्यवस्था कर लिया गया है. साथ ही गंगा घाटों पर भी मेडिकल की टीम भी मुस्तैद रहेंगे. अप्रिय घटना की सूचना पर तुरंत राहत पहुंचाई जाएगी.