बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक महीने पहले गायब नवोदय के छात्र का नहीं चला पता, परिजनों ने लगाई SP से गुहार

सोमवार को प्रभाकर के गायब होने के एक महीने 22 दिन बीत गए. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और जिला पुलिस कप्तान के पास न्याय की मांग करने पहुंचे.

prabhakar case

By

Published : Nov 25, 2019, 2:15 PM IST

बक्सर:जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय से 4 अक्टूबर को गायब हुए 7वीं क्लास के छात्र प्रभाकर राज का अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. इससे परेशान होकर प्रभाकर के परिजनों जिला के पुलिस कप्तान के पास न्याय के लिए गुहार लगायी.

जवाहर नवोदय विद्यालय

प्रभाकर के गायब होने में किसका हाथ
दरअसल, पूरा मामला जिले नवानगर थाना क्षेत्र के वासुदेवा ओपी इलाके के जवाहर नवोदय विद्यालय का है. जहां 4 अक्टूबर को 7वीं का एक छात्र प्रभाकर राज अचानक गायब हो गया. इसके बाद पुलिस ने इसका एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की. सोमवार को प्रभाकर के गायब होने के एक महीना 22 दिन बीत गए. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और जिला पुलिस कप्तान के पास न्याय की मांग करने पहुंचे. प्रभाकर के परिजनों ने पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद पुलिस कप्तान की ओर से आश्वासन मिलने के बाद परिजन अपने घर लौटे.

नवोदय विद्यालय से एक महीने पहले गायब हुआ था 7वीं का प्रभाकर

'पुलिस नहीं कर रही जांच'
प्रभाकर की मां ने कहा कि पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. जिस कारण प्रभाकर का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा. उन्होंने कहा कि स्कूल के लोग भी इसमें शामिल है इसलिए वो चुप बैठे हैं.

पहले भी किया है परिजनों ने हंगामा
प्रभाकर के बड़े भाई विशाल ने कहा कि 1 महीने से ज्यादा बीतने पर भी कोई पता नहीं चल सका है. बस पुलिस कहती है कि कार्रवाई जारी है. अगर कार्रवाई हो रही है तो हमें बताये कि क्या जांच किया जा रहा है और जांच कहां तक पहुंचा. बता दें कि परेशान परिजनों ने 4 दिन पहले ही नवोदय विद्यालय के गेट पर घंटों धरना दिया था. जिसके बाद नवानगर थाना प्रभारी जुनेद आलम और पत्रकारों के समझाने के बाद परिजन अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किए थे. वहीं परिजन लगातार प्रभाकर के गायब होने में स्कूल का ही हाथ बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details