बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ashwini Choubey Protest : 'अश्विनी चौबे हटाओ, बक्सर बचाओ' पोस्टर लगाने वालों पर FIR, थम नहीं रहा विरोध - Poster Politics In Buxar

बिहार के बक्सर बीजेपी की आंतरिक कलह दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर अश्विनी कुमार चौबे को भगाओ बक्सर बचाओ के नारे लिखे होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं. दो दिन पहले ही कार्यकर्ताओं ने बक्सर और डुमराँव के कोरानसराय में मंत्री का पुतला फूंका था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 9:58 PM IST

Updated : May 31, 2023, 6:16 AM IST


बक्सर : बिहार के बक्सर में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को लेकर पार्टी के अंदर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक पर मंत्री के विरोध में पोस्टर लगाए गए है. हालांकि पोस्टर लगाने वाले अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है. पोस्टर लगाने वालों में बीजेपी के चार जिलाध्यक्षों का नाम एवं तस्वीर भी उस पोस्टर पर है. जिसके बाद हड़कम्प मच गया है. पार्टी की आंतरिक लड़ाई सड़क पर आने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता अब असमंजस में आ गए हैं कि बीजेपी के द्वारा जो पीएम का 9 साल बेमिसाल, गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है उसका क्या होगा? जब पार्टी के आंतरिक कलह को शीर्ष नेतृत्व नहीं दबा पा रहा है तो 18 दलों को लेकर जो महागठबन्धन बनने जा रहा है, कार्यकर्ता उन नेताओं का मुकाबला कैसे करेंगे?

ये भी पढ़ें-Opposition Unity : 'जिसको देश की चौहद्दी नहीं पता वह पीएम बनने का सपना देख रहा है'- अश्विनी चौबे


25 मई को अश्विनी चौबे के सामने लगे थे नारे: मंत्री से नाराज चल रहे पर्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सबसे पहले 25 मई को जिला कार्य समिति की बैठक के दौरान मंत्री के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाये थे. उसके दो दिन बाद बक्सर एवं डुमराँव के कोरानसराय में मंत्री जी का पुतला दहन कर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया था. अब शहर के चौक चौराहे पर बैनर पोस्टर लगाकर 'अश्विनी कुमार चौबे को भगाओ बक्सर बचाओ' का स्लोगन वाला पोस्टर लगाया गया है. जबकि मंत्री भी जिला अतिथि गृह में ही ठहरे हुए हैं.



चार पूर्व जिलाध्यक्षों के नाम पर लिखा गया है स्लोगन: शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर लगाये गए पोस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष बिजय सिन्हा के अलावे 4 पूर्व जिलाध्यक्षों के नाम की तस्वीर है, जिनके नाम पर अलग-अलग स्लोगन अंकित किया गया है. बैनर में सबसे ऊपर मोटे अक्षरों में लिखा गया है..'अश्विनी कुमार चौबे को भगाओ बक्सर बचाओ'




'अश्विनी कुमार चौबे जी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दलाल कहकर भागीरथी में फेंकवाने की बात कही है. हालांकि ये पोस्टर हमलोगों ने नहीं लगाया गया है. हमारा वैचारिक मदभेद है लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं'-राणा प्रताप सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष


''ऐसे कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जिसे संगठन की जानकारी तक नहीं है. अश्विनी कुमार चौबे को खदेड़कर ही बक्सर की जनता शांत होगी'- केदार तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष

पोस्टर को लेकर एफआईआर दर्ज: वीर कुंवर सिंह चौक पर पोस्टर लगाए जाने के बाद विवाद बढ़ता देख पार्टी के चारों पूर्व जिला अध्यक्ष ने नगर थाना में पहुंचकर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है. पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, एवं माधुरी कुंवर ने बताया कि यह पोस्टर उनके द्वारा नहीं लगाया गया है. हमारा सांसद के साथ वैचारिक मतभेद जरूर है. लेकिन हम पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है. नगर थाने के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. एफआईआर के आधार पर पुलिस पोस्टर लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लाएगी तो पता चल जाएगा कि आखिर यह षड्यंत्र मंत्री जी के साथ रहने वाले लोगों ने किया है. या फिर किसी विरोधी का षड्यंत्र है.


Last Updated : May 31, 2023, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details