बक्सर: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. बैंकों में पैसों के लिए उमड़ती भीड़ को देखते हुए सरकार ने एक नई पहल की है. अब दस हजार रुपये तक का भुगतान डाकघर के माध्यम से घर बैठे होगा.
ग्राहकों को बैंक जाने से मिलेगी मुक्ति, 10 हजार रुपये तक घर बैठे डाकघर करेगा भुगतान
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस ही अभी एकमात्र विकल्प है. लेकिन बैंकों में लोगों की भारी जुटती थी. इसे देखते हुए 10 हजार रुपये तक डाकघर के माध्यम से घर-घर भुगतान कराने का फैसला सरकार ने लिया है.
जिला पदाधिकारी अमन समीर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर एक निर्देश दिया है. बैंकों में हो रही भीड़ के वजह से अब दस हजार रुपये तक का भुगतान डाकघर के माध्यम से घर-घर कराने का फैसला सरकार ने लिया है. सरकारी लाभ का भुगतान हो, पेंसन का डाकघर लाभार्थियों को घर तक पहुंचाएगा. इसके लिए उनका खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
वहीं, जिन ग्राहकों का खाता किसी बैंक में आधार से लिंक है, उनको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के आधार एनेबल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से घर बैठे डाकघर 10 हजार रुपये तक का भुगतान कराएगी. इससे ग्राहकों को बैंक जाने से मुक्ति मिलेगी. बता दें कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस ही अभी एकमात्र विकल्प है. लेकिन बैंकों में लोगों की भारी जुटती थी. इसे देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन को लेकर ये फैसला लिया गया है.