बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर कांड पर बोले डॉक्टर- निगेटिव PM रिपोर्ट आने के बाद भी 99 फीसदी दुष्कर्म की संभावना - latest news

24 घंटे पहले मिली युवती की अधजली लाश का तीन-तीन बार पोस्टमार्टम किया जा चुका है. इसके बाद पीएम रिपोर्ट लगभग तैयार हो गया है.

पीएम
पीएम

By

Published : Dec 4, 2019, 6:14 PM IST

बक्सर: जिले में मिली अधजली युवती के शव के मामले में पुलिस जहां जांच कर रही है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बनकर लगभग तैयार हो गई है. इस रिपोर्ट के बारे में डॉक्टर बीएन चौबे का कहना है कि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है या नहीं, रिपोर्ट निगेटिव हो फिर भी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.

24 घंटे पहले मिली युवती की अधजली लाश का तीन-तीन बार पोस्टमार्टम किया जा चुका है. इसके बाद पीएम रिपोर्ट लगभग तैयार हो चुकी है. इस रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर बीएन चौधरी ने कहा कि यदि पीएम रिपोर्ट निगेटिव भी होती है तो भी युवती के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात हुई है. इस बात को इनकार नहीं किया जा सकता है.

क्यो बोले पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर

गोली मारकर हत्या...
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर बीएन चौबे ने बताया कि युवती की बाएं कनपटी में गोली मारी गई है. इसके बाद उसकी बॉडी को जलाया गया है. युवती की हत्या के पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ है इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि इस हत्याकांड में एक से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे. सामूहिक दुष्कर्म के 6 घंटे बाद दुष्कर्म की पुष्टि कर पाना मुश्किल है.

डॉक्टर ने मुताबिक...

  • जिस बॉडी का हमने पोस्टमार्टम किया है, उसके सिर्फ पैर बचे हैं. इससे उसकी उम्र का पता लगाया जा सकता है.
  • चेहरा पूरी तरह जला दिया है. इससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकती है.
  • लड़की की कनपटी में गोली मारी गई है.
  • बॉडी जलाकर, साक्ष्य छुपाने की कोशिश की गई है.
  • शव परीक्षण के दौरान युवती की कम उम्र होने का पता चलता है.
  • निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म हुआ इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
  • रिपोर्ट निगेटिव हो फिर भी 99 प्रतिशत दुष्कर्म की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details