बक्सर: जन वितरण प्रणाली में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीलरों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया गया. इस मशीन की सहायता से परिवार का एक सदस्य पंच कर पूरे परिवार का राशन उठा सकता है. मशीन में उपभोक्ताओं से जुड़ी सभी जानकारियां भी एकत्रित और सुरक्षित रहेंगी.
'मशीन में मौजूद होगा डाटा'
एसडीएम के.के उपाध्याय ने अनुमंडल के सभी डीलरों को पॉश मशीन से अनाज वितरण संबंधित सारी प्रक्रिया को समझाया. इसके साथ ही जनवितरण दुकान पर ही मशीन का उपयोग करने का निर्देश दिया. मशीन में पंचायत के सभी उपभोक्ताओं का डाटा मौजूद होगा. मशीन को उपयोग में लाने से राशनों की हेराफेरी नहीं की जा सकेगी. जैसे उपभोक्ता पंच करेगा उसकी पूरी जानकारी मशीन में अपलोड हो जाएगी.