बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब अनाजों की हेराफेरी नहीं कर सकेंगे डीलर! पॉश मशीन से होगा राशन का वितरण

उपभोक्ताओं द्वारा अधिक पैसा लेकर डीलरों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत आती रहती है. जिससे निजात पाने के लिए एसडीएम ने जिले के सभी डीलरों को 1 दिसंबर से पॉश मशीन का उपयोग कर राशन वितरण करने का निर्देश दिया है.

Posh machine distributed
पॉश मशीन का वितरण

By

Published : Nov 27, 2019, 8:45 PM IST

बक्सर­: जन वितरण प्रणाली में हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीलरों के बीच पॉश मशीन का वितरण किया गया. इस मशीन की सहायता से परिवार का एक सदस्य पंच कर पूरे परिवार का राशन उठा सकता है. मशीन में उपभोक्ताओं से जुड़ी सभी जानकारियां भी एकत्रित और सुरक्षित रहेंगी.

पॉश मशीन

'मशीन में मौजूद होगा डाटा'
एसडीएम के.के उपाध्याय ने अनुमंडल के सभी डीलरों को पॉश मशीन से अनाज वितरण संबंधित सारी प्रक्रिया को समझाया. इसके साथ ही जनवितरण दुकान पर ही मशीन का उपयोग करने का निर्देश दिया. मशीन में पंचायत के सभी उपभोक्ताओं का डाटा मौजूद होगा. मशीन को उपयोग में लाने से राशनों की हेराफेरी नहीं की जा सकेगी. जैसे उपभोक्ता पंच करेगा उसकी पूरी जानकारी मशीन में अपलोड हो जाएगी.

जनवितरण प्रणाली मे हो रही गड़बड़ी को रोकने के लिए पॉश मशीन का वितरण

ये भी पढ़ें-गया: विशेष अभियान के तहत 30 अपराधी गिरफ्तार, हत्या सहित कई मामलों में थी तलाश

'मशीन से होगा राशन वितरण'
गौरतलब है कि उपभोक्ताओं द्वारा अधिक पैसा लेकर डीलरों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत आती रहती है. जिससे निजात पाने के लिए एसडीएम ने जिले के सभी डीलरों को 1 दिसंबर से पॉश मशीन का उपयोग कर राशन वितरण करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details