बिहार

bihar

ETV Bharat / state

EVM लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, DM ने की भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील - appeals to vote

19 मई को होने वाले बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव में कई मंत्रियो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सीट से मंत्री रामकृपाल यादव, आरा लोकसभा सीट से मंत्री आर के सिंह के साथ बक्सर लोकसभा सीट से मंत्री अश्वनी कुमार चौबे मैदान में हैं.

EVM के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

By

Published : May 18, 2019, 7:21 PM IST

बक्सरः सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बक्सर लोकसभा सीट 33 के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1856 ईवीएम रवाना की गई है. जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है.

इस मौके पर डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बक्सर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और भयमुक्त होकर लोग मतदान करें. जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए शेड और पानी का पूरा इंतजाम किया है. ताकि मतदान करने आये लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.

EVM के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
वहीं, मतदान को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने भी सुरक्षा को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जितने संवेदनशील बूथ हैं, वहां अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा सभी बूथों का वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी.

EVM के साथ रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

दिग्गजों के बीच मुकाबला
गौरतलब है कि 19 मई को होने वाले बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव में कई मंत्रियो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र सीट से मंत्री रामकृपाल यादव, आरा लोकसभा सीट से मंत्री आर के सिंह के साथ बक्सर लोकसभा सीट से मंत्री अश्वनी कुमार चौबे मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details