बक्सर:बिहार के मुजफ्फरपुर केकुढ़नी विधानसभा उपचुनावका परिणाम (Result Kurhani By Election) आ गया है. बीजेपी के उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत हुई है. इसके बाद सिसासी बयानबाजी तेज हो गई है. जदयू ने बुझे मन से बीजेपी को बधाई दी है. वही भारतीय जनता पार्टी के बक्सर जिलाध्यक्ष ने कहा नीतीश कुमार नकरात्मक ऊर्जा है. जंगल राज को बिहार की जनता नहीं भूली है. जदयू ने भी पलटवार किया है कहा इस बार नैया पार नहीं लगेगी, केंद्र में महागठबन्धन की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ेंःकुढ़नी उपचुनाव में BJP की जीत पर सुशील मोदी उत्साहित, सीएम नीतीश से मांगा इस्तीफा
महागठबंधन के नेताओ के बीच शुरू हुआ रार:बक्सर-कुढ़नी उपचुनाव के परिणाम ने जहां बीजेपी के नेताओं को रोमांचित कर दिया है. वहीं महागठबंधन के नेताओं के बीच रार शुरू हो गयी है. जितना राम मांझी से लेकर कांग्रेस और जदयू के नेताओं ने मिली इस करारी हार का जिम्मेवार एक दूसरे को बताने में लगे हैं. वहीं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की चुप्पी से पार्टी के कार्यकर्ताओं में घोर निराशा है.
जदयू ने दिया बीजेपी को बधाई:कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि, लोकतंत्र में जनता जिसको जनमत देती है वही जीतता है. जो रिजल्ट आया है. उसके सामने हम सभी नतमस्तक है, लेकिन बीजेपी के इस जीत से महागठबंधन के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उपचुनाव का परिणाम हमेशा विपरीत ही आता है. उसके बाद भी सातों दलों के नेता बैठकर इस हार की समीक्षा करेंगे और 2024 के साथ ही 2025 की चुनाव भी महागठबंधन जीतेगी.
"कुढ़नी के मतदाता मालिकों ने खुलकर बीजेपी पर अपना आशीर्वाद बरसाया है. बिहार के लोगों ने चाचा भतीजे को यह बता दिया है कि हमें वह जंगलराज वाला बिहार नहीं चाहिए जिससे हमारी बेटियां घर से बाहर ही न निकल पाएं, क्या हालात है आज बिहार का, रोड पर खुलेआम महिलाओं को काटा जा रहा है. बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है और नीतीश कुमार धृतराष्ट्र की तरह अपने में मग्न हैं. नीतीश कुमार वह नकारात्मक ऊर्जा हैं कि जिसकी कश्ती पर सवार हो जायें उसे तो डूबना ही है." :-माधुरी कुंवर. जिलाध्यक्ष, बीजेपी बक्सर
गौरतलब है कि कुढ़नी उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन के नेताओं ने सोशल मीडिया से लेकर पार्टी कार्यालय तक से दूरी बना ली है. सभी कार्यकर्ता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के चुप्पी टूटने का इंतजार कर रहे हैं.