बक्सर:जिले के सोनवर्षा थाना ओपी अंतर्गत रामनगर गांव की दलित बस्ती में एक चौकीदार घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. जिससे आक्रोशित महिलाओं ने चौकीदार को दौड़ाकर पीटा और उसके हाथ से देसी कट्टा छीन लिया.
दरअसल, नशे में धुत चौकीदार दलित बस्ती में घुसकर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कर रहा था. इससे परेशान होकर महिलाओं ने चौकीदार की पिटाई कर दी. मामले की गम्भीरता को देख एसपी ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया. एसपी ने कहा कि आरोपी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
महिलाओं ने दौड़ाकर पीटा
इस घटना के कुछ ही देर बाद स्थानीय चौकीदार तेज नारायण अपने दो साथियों को लेकर दोबारा पहुंचा. दलित बस्ती के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह फायरिंग करते हुए महिलाओं को घसीट कर ले जाने लगा. ये देख कर दलित बस्ती के लोगों ने चौकीदार और उसके दोनों साथी पुलिसकर्मी की पिटाई करते हुए देसी कट्टा छीन लिया. मामला पुलिस से जुड़ा हुआ देख लोग थाना जाने की बजाए मीडिया कर्मियों को फोन कर दिया.
लोगों ने लगाया आरोप
स्थानीय फुल झरिया देवी ने बताया कि चौकीदार ने देशी कट्टा लेकर जबरन बस्ती में घुसकर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कर रहा था. दहशत फैलाने के लिए पहले फायरिंग की. जिससे सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन जैसे ही पता चला कि महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कर रहा है, तो सभी लोगों ने घेरकर उसका पिस्टल छीन लिया और मीडिया कर्मियों को इसकी सूचना दी. वहीं मूसा मुसहर ने बताया कि यदि उसका पिस्टल नहीं छीना गया होता, तो चौकीदार ने दलित बस्ती के महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया होता.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने डुमराव अनुमंडल के डीएसपी केके सिंह को पूरे मामले की जांच कर 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इस दौरान टेलिफोनिक बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि मामला गंभीर है और दोषी चाहे जो भी होंगे बख्शा नहीं जाएगा. हर बिंदु को पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. गौरतलब है कि स्थानीय चौकीदार के इस हरकत के बाद दलित बस्ती के लोगों में काफी आक्रोश है.