बक्सरः जिले में धड़ल्ले से यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है. ताजा मामला इटाढ़ी थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जाई जा रही 80 बोरी यूरिया जब्त किया है. गेंहू की दूसरी बार पटवन करने के बाद किसान खेतों में यूरिया का छिड़काव करने के लिए दुकान से लेकर कृषि कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है. इससे गेहूं की फसल खराब होने लगी है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इटाढ़ी थाना प्रभारी ने प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी कृष्ण मोहन चौधरी को यूरिया जब्त करने की सूचना दे दी है. जांच पड़ताल के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी के दिये गए आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
कोरोना महामारी ने तोड़ दी किसानों की कमर
सदर प्रखंड के नादांव पंचायत के किसान कन्हैया दुबे ने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में कर्ज लेकर 5 बीघा खेती की थी. उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के दौरान कोरोना महामारी ने कमर तोड़ दी तो रवि फसल के अच्छे उपज की उम्मीद थी. इससे फसल बेचकर महाजनों का कर्ज चुका पाते.