बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पुलिस ने 8 महीने पहले हुए दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार - देवी देहरा गांव

मामले का खुलासा करते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोली चलाने वाले सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अभी 4 आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी.

buxar
buxar

By

Published : Mar 15, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 9:50 PM IST

बक्सरःजिले में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब 8 माह पहले हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने ढाई हजार रुपये के हिस्सा पर दोनों लोगों की हत्या कर दी.

दोहरे हत्याकांड का खुलासा
गौरतलब है कि राजपुर थाना क्षेत्र के देवी देहरा गांव के पास 15 जून 2019 को लूट के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. बताते चलें कि सुशील पाठक और सीएसपी के संचालक कृष्णकांत पाठक दोनों एक बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिल से आए 6 अपराधियों ने लूटपाट करते हुए उन दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

2 आरोपी गिरफ्तार
इसी मामले का खुलासा करते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गोली चलाने वाले सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अभी 4 आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी.

Last Updated : Mar 15, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details