बक्सर:बक्सर जिले के औधोगिक थाना क्षेत्र के बालापुर में 17 नवंबर को हुए मां- बेटी के दोहरे हत्याकांडका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ससुराल वालों ने ही इस घटना को अंजाम दिया था. वैज्ञानिक तरीके से पुलिस ने इस मामले का अनुसंधान कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बक्सर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा: छठ महापर्व के दौरान हुए इस दोहरे हत्याकांड से पुलिस की नींद उड़ गई थी. बताया गया कि छठ महापर्व के पहले ही दिन नहाए खाय के साथ लोग इस महापर्व को हर्षोउल्लास के साथ मना रहे थे, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए 200 मजिस्ट्रेट के अलावे 450 जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था.
छठ पूजा में मां-बेटी की हत्या: इसी बीच औधोगिक थाना क्षेत्र के बालापुर में 35 बर्षीय महिला अनिता यादव एवं उसकी 5 बर्षीय पुत्री की हत्या होने की सूचना ने पुलिस के आंखों से नींद गायब कर दी थी. एसपी मनीष कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद घटना स्थल पर पहुंचकर डॉग स्कॉयड एवं एफएसएल की टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने का निर्देश दिया.
परिजनों ने क्या बताया?: मृतका के रूम से हत्यारों की एक चप्पल भी बरामद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों का अलग अलग बयान दर्ज किया. सभी का बयान एक दूसरे से भिन्न होने के बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो परिजनों ने बताया कि मृतका अनिता देवी के पति बब्लू यादव और उसके देवर संजय यादव ने ही धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या कर इस घटना को अंजाम देने की झूठी कहानी रच डाली.