बक्सर:बिहार के बक्सर में पुलिस ने पांच घंटे में अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मासूम को छुड़ा (Police Rescued Child from Kidnappers in Buxar) लिया. पुलिस ने अपनी सूझबूझ और सक्रियता से त्वरित कार्रवाई करते हुए हुए, महज पांच घंटे के भीतर अपहृत 7 वर्षीय लाडू गोपाल को सकुशल बरामद कर लिया. इस बाबत बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इटाढ़ी बाजार से इंजीनियर के 7 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर, पचास लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. किंतु पुलिस ने पांच घंटे में ही बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए, दो अपरहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-बक्सर में बड़ी वारदात : पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या, बैंक के गेट पर दिया घटना को अंजाम
अपहर्णकर्ताओं के चुंगल से पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया:पेट्रोल पंप कर्मी हत्याकांड में भी पुलिस ने मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस बहुचर्चित मामले में चार गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, तीन अपहरणकर्ताओं ने किशोर का अपहरण कर, 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. मामला प्रकाश में आते ही पुलिस हरकत में आई और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को बरामद कर लिया. एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को इटाढ़ी बाजार निवासी इंजीनियर रामाशीष मिश्रा ने पुलिस को सूचना दिए कि उनके 7 वर्षीय पुत्र लाडू गोपाल का अपराधियों ने अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग किया गया है.
50 लाख की मांगी गई थी फिरौती:'पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने फिरौती की मांग किए हुए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए, दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए, बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. अपहरणकर्ता पिछले कुछ महीने से उनके मकान में किराएदार के रूप में रहते थे. उनके ससुर से कुछ जमीन खरीदे थे. जिसका बकाया पैसा भुगतान करने को लेकर उनके ससुर द्वारा दबाव बनाया जा रहा था.'- नीरज कुमार सिंह, एसपी