बक्सर:बिहार का बक्सर जिलामादक पदार्थो का हब (Buxar District Became Drug Hub) बनता जा रहा है. यहां के कम उम्र के बच्चों को नशे की लत लग गई है. शहर के रेलवे स्टेशन और शांति नगर के इलाके में धड़ल्ले से मादक पदार्थों का कारोबार फल-फूल रहा है. नशीली चीजों को अक्सर लोग सेवन करते नजर आते हैं. छोट-छोटे बच्चे भी मादक पदार्थों का नशा करते देखे जाते हैं. ऐसे ही एक मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड से बक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 750 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में फैलता हेरोइन का नशा, 4 तस्कर गिरफ्तार
हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार :घटना स्थल से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को भी जब्त करने के साथ-साथ इस बात की भी अंदेशा जता रही है, कि उक्त मादक पदार्थ की तस्करी के लिए इस वाहन का इस्तेमाल किया गया होगा. फिलहाल पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड से पुलिस ने 750 ग्राम हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
'बक्सर में एक ग्राम हेरोइन की कीमत लगभग 2 हजार रुपए है. जबकि पटना में इसकी कीमत बढ़कर 3 हजार 200 रुपए हो जाता है. इसी तरह अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बढ़ती जाती है. पुलिस ने एक स्कार्पियो को भी जब्त किया है. उस वाहन का इस्तेमाल इस मादक पदार्थ की तस्करी में हुआ है या नही इसकी जांच की जा रही है.'- नीरज कुमार सिंह, एसपी
बक्सर बना मदाक पदार्थों का अड्डा :मिली जानकारी के अनुसारबक्सर मादक पदार्थों के कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है. यहां के कम उम्र के बच्चों को नशे की लत लग चुकी है. खासकर नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर, रेलवे स्टेशन रोड, किला मैदान, का इलाका ऐसे मादक पदार्थों को बेचने वालों से भरा पड़ा है. समय-समय पर पुलिस कार्रवाई तो करती है. लेकिन उसके बाद भी तस्करों का मनोबल कम नहीं हो रहा है.