बक्सर:बिहार के बक्सर मेंअवैध मिनी गन फैक्ट्री (Illegal Mini Gun Factory In Buxar) के खिलाफ बक्सर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरिया गांव से बीती रात मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में पूरा परिवार ही लगा हुआ था, जिसमें महिला, उसका पति और देवर भी शामिल था. छापेमारी के दौरान जहां पुलिस ने महिला और और दिव्यांग भाई को हिरासत में ले लिया, वहीं उसके पति की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई.
ये भी पढ़ें- सुपौल: अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियार के साथ संचालक गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने मौके से एक महिला मालती देवी को हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ में पता चला कि मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में उसके पति दिनेश शर्मा और उसके दिव्यांग देवर मिथिलेश शर्मा भी शामिल है. जो कि पुलिस को देखकर फरार हो गए. जिसके बाद एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ गोरखराम खुद धनसोई थाने पहुंचे और छापेमारी टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की. रात को मिथिलेश शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया.