बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़, 3 युवतियों सहित 6 गिरफ्तार - Police expose sex racket in Buxar

बक्सर पुलिस ने गुरुवार को एक होटल में दबिश देकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. इस दौरान छह लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक गिरोह में शामिल 3 युवतियों सहित 6 की गिरफ्तारी की गई है. डुमराव पुलिसिया कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

बक्सर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़
बक्सर में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़

By

Published : May 25, 2023, 6:03 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में डुमराव थाना क्षेत्र के एक होटल में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ किया है. गुरुवार को बक्सर में पुलिस ने एक होटल में दबिश देकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. इस दौरान तीन महिला के साथ तीन पुरुष को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह में शामिल 3 युवतियों सहित 3 की गिरफ्तारी की गई है. जिसके बाद आसपास के होटलों में अफरातफरी मच गई. डुमराव पुलिसिया कार्रवाई से होटल संचालको में हड़कंप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें: Firing In Buxar: लूट के दौरान युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में राजपुर CHC में भर्ती


गुप्त सूचना के आधार पर हुई है कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से पुलिस को यह गुप्त सूचना मिल रही थी कि डुमराव शहर के एक होटल में धड़ल्ले से देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जंहा दूर दूर से लोग इस होटल में अनैतिक कार्य करते है. लोगों के द्वारा मिल रही शिकायत के बाद पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने टीम की गठन कराकर जब होटल में छापेमारी की गई तो तीन महिलाओं के साथ तीन पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये. जांच के दौरान होटल से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुआ है.

"डुमराव के एक होटल में छापेमारी की गयी है. जहां से तीन महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. ब्रह्मपुर नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे चुनाव मैं व्यस्तता के कारण कुछ देर बाद जानकारी साझा की जाएगी."- मनीष कुमार, एसपी

पुलिस की छापेमारी से हड़कंप:छापेमारी के संबंध मेंडुमरांव अनुमण्डल के एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शहर के होटल से आपत्तिजनक हालत में कई महिला पुरुष को हिरासत में लिया गया है. कार्रवाई अभी चल रही है. गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही बक्सर के कई होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने 42 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. जिसके कुछ ही दिन बाद एक मैरिज हॉल में भी छापेमारी कर महिलाओं और पुरुषों के साथ संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details