बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत अरियाव गांव में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक मासूका ने अपने आशिक के सीने में पिस्टल की गोली उतार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले का चौका देने वाला खुलासा करते हुए बक्सर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि करीब तीन साल पहले इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. हाल के दिनों में इस प्रेम कहानी में एक और किरदार की एंट्री हो गई थी. पुलिस ने प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया (Two Arrested In Chandan Murder Case) है.
ये भी पढ़ें- Buxar Crime News: क्रिकेट खेलने के विवाद में नहीं, प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, गर्लफ्रैंड ने कबूला गुनाह
चंदन हत्याकांड का खुलासा: एसपी ने बताया कि नाबालिग मासूका पहले आशिक से बातचीत करना पसंद नहीं कर रही थी. इसको लेकर उसने अपने पहले आशिक को रास्ते से हटाना ही मुनासिब समझा. फिर जिसके साथ तीन सालों से दिल का रिश्ता था उसके सीने में पिस्टल की गोली उतार दी. बीते 18 तारीख को दिन दहाड़े हुए इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस जांच शुरू हुई तो मासूका ही आशिक का कातिल निकली.
प्रेमिका ने की थी आशिक की हत्या: एसपी ने बताया कि नाबालिग मासूका और नया आशिक फिलहाल दोनों को पुलिस गिरफ्त में हैं और इनके निशानदेही पर लोडेड पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है. आपको बता दें कि बीते 18 अप्रैल को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में शक्ति विजय सिंह उर्फ चंदन सिंह की हत्या कर दी गई थी. पिछले दो दिन से मामले के अनुसंधान के बाद बक्सर एसपी मनीष कुमार ने अपने कार्यकाल कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.
किशोरी के घर से पिस्टल बरामद: पुलिस ने लड़की की निशानदेही पर किशोरी के घर से लोडेड पिस्टल जो उसके बैग में रखा था, उसे बरामद किया. वहीं, किशोरी के दूसरा प्रेमी अंकित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा प्रेमी कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ही टुडीगंज का रहने वाला है. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि युवती उससे बात नहीं करना चाहती थी. घटना के वक्त गांव से बाहर वह उससे मिलने गई थी. जहां गोली मारकर मासूका ने चंदन को मौत की नींद सुला दिया.