बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: अपराध की दुनिया का मास्टरमाइंड बंटी यादव 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी तीन हत्या और कई लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. शहर के अंदर होने वाली लगभग सभी वारदातों में उसका हाथ माना जा रहा है.

By

Published : May 12, 2019, 7:49 PM IST

अपराधी

बक्सर: हत्या और लूट की घटनाओं से बक्सर को दहलाने वाले अपराधी राहुल कुमार उर्फ बंटी यादव को उसके 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था. वह इसे बड़ी सफलता मान रही है.

बक्सर नगर थाना क्षेत्र के इटाढ़ी गुमटी के पास के पुलिस चौकी के नजदीक 4 मई को अपराधियों ने दानापुर विश्वसरैया कॉलोनी निवासी अभिषेक रंजन से एक वैगनआर कार और एटीएम लूट लिया था. पुलिस चौकी के पास घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की नींद हराम हो गई थी.

कई वारदातों में शामिल अपराधी
बक्सर पुलिस कप्तान की देख रेख में एक टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. जिसमें टीम ने बक्सर गोलंबर से लूट की गाड़ी में बैठे मास्टरमाइंड राहुल कुमार के साथ उसके 6 गुर्गों को भी धर दबोचा. मामले की जानकारी देते हुए बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि अपराधी तीन हत्या और कई लूट का मास्टर माइंड है.

6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार अपराधी

शहर की 90 फीसदी घटनाओं में हाथ
पुलिस के मुताबिक बंटी यादव बक्सर शहर के अंदर की अब तक 90 प्रतिशत लूट, रंगदारी और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. शातिर अपराधी हर घटना को अपने अलग -अलग गुर्गों के साथ मिलकर अंजाम देता था. बंटी पर 15 मार्च 2019 को अंडा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या करने, 1 अप्रैल को भूसा व्यवसायी रविन्द्र चौहान की जासो रोड में गोली मारकर हत्या करने, 3 अप्रैल 2019 को अनिल यादव को गोली मारकर हत्या करने के अलावा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की गोली मारकर घायल करने का आरोप.

ABOUT THE AUTHOR

...view details