बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime: दहशत फैलाने के लिए युवक फिल्मी स्टाइल में लहरा रहा था पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Bihar News

बिहार के बक्सर में पुलिस ने युवक को पिस्टल लहराते हुए गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. युवक के पास से पिस्टल के साथ 6 कारतूस बरामद किया गया. युवक दहशत फैलाने के लिए पिस्टल लहरा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 10:34 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में युवक को पिस्टल लहराना महंगा पड़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. युवक दहशत फैलाने के लिए फिल्मी स्टाइल में लहरा रहा था पिस्टल. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार. युवक के पास से 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पूछताछ में सामने आया है कि दबंगई दिखाने के लिए पिस्टल लहरा रहा था. देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार (Youth arrested with weapon in Buxar) कर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःPatna News: होली और शब-ए-बारात को लेकर पटना में पुलिस का फ्लैग मार्च, उपद्रवी तत्वों को चेतावनी

राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का मामलाः जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव का मामला है. पिस्टल लेकर फिल्मी स्टाइल में लहराना युवक को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पिस्टल तथा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि पुलिस होली को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. होली में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.


छह जिंदा कारतूस भी बरामदःपुलिस को सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा पंचायत अंतर्गत बहुआरा गांव में दबंगई दिखाने के लिए एक 28 वर्षीय युवक ओमप्रकाश सिंह हाथ में पिस्तौल लेकर लहरा रहा है. जिसे देख कई युवक भयभीत हो गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों की गठित टीम ने पहुंचकर फिल्मी अंदाज में युवक को पकड़ लिया. जिसके पास से एक देसी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक का पुलिस आपराधिय इतिहास खंगालने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details