बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर : बाइक लूटकांड का उद्भेदन, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार - कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र

बक्सर पुलिस ने शनिवार को एक लूटकांड का खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

लूट
लूट

By

Published : May 31, 2020, 12:15 AM IST

बक्सर: जिला पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक लूट और वारदात के दौरान गोली मारने की घटना का उद्भेदन किया है. पुलिस ने बाइक लूट के दौरान युवक को गोली मारकर घायल कर देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन युवकों से अभी आगे और पूछताछ कर रही है.

16 मई को हुई थी घटना

इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि 16 मई की रात कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहिया गांव के पास अपराधियों ने एक युवक हिमांशु सिंह को लूट के दौरान गोली मार दी थी, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया था. इसके बाद उसका मोबाइल और बाइक छीनकर अपराधी फरार हो गए थे. घटना को लेकर पीड़ित युवक के बयान पर कृष्णा ब्रह्म थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

पुलिस कर रही पूछताछ

घटना के बाद डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के.के. सिंह के निर्देशन में कृष्णा ब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद शुक्रवार की रात चक्की में छापेमारी कर राजा और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि लूट का विरोध करने पर हिमांशु सिंह को गोली मारी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मुकेश पर विभिन्न थानों में पूर्व से ही मामले दर्ज हैं. वह इटाढ़ी लूटकांड मामले में जेल भी जा चुका है. एसपी ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details