बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, दर्जन भर फर्जी कार्ड के साथ 5 गिरफ्तार - Fake atm

बक्सर में अपराधी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. पुलिस इनकी धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस क्रम में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Sep 16, 2020, 8:33 PM IST

बक्सर:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने फर्जी एटीएम इस्तेमाल कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से विभिन्न बैंकों के दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं.

बताया जाता है कि ये बदमाश एटीएम रूम में ग्राहकों को पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनका एटीएम बदलकर उनके खातों से पैसा निकाल लेते थे. पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो वाहन को भी जब्त किया गया है. जानकारी देते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मंगलवार को नगर के नया बाजार स्थित स्टेट बैंक एटीएम के पास एटीएम कार्ड बदल देने की बात को लेकर हंगामा हो रहा था. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम के निर्देशन में छापेमारी की गई तो बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ा गया. जिनके पास से बदला हुआ 5 एटीएम कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया. बाद में पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही पर सिंडिकेट के पास से 3 और लोगों को फर्जी एटीएम कार्ड, 1 बोलेरो गाड़ी और 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया.

एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि यह सभी लोग अंतरराज्यीय गिरोह के हैं जो दूसरे राज्य में जाकर बैंक एटीएम रूम में भोले-भाले लोगों का एटीएम कार्ड बदल लेते हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 4 एंड्राइड मोबाइल फोन और एक बोलेरो मिला. अपराधियों की पहचान आजमगढ़ के रहने वाले कृष्ण नंदन सिंह, रोशन भारती, राहुल कुमार, शुभम गोंड और मऊ जिले के रहने वाले सुमंत यादव, छपरा के रहने वाले लभातू यादव के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details