बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंक डकैती और लूट समेत कई वारदातों में वांछित हार्डकोर नक्सली दो साथियों के साथ गिरफ्तार - मुफ्फसिल थाना

बक्सर पुलिस ने हार्डकोर नक्सली संतोष पासवान को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. संतोष हत्या, बैंक डकैती, लूट, समेत कई वारदात में शामिल बताया जा रहा है. बक्सर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. पढ़े पूरी खबर..

Hardcore Naxalite
Hardcore Naxalite

By

Published : Oct 21, 2021, 10:19 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सरजिले (Buxar District) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हार्डकोर नक्सली संतोष पासवान को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदाह गांव से हुई है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, 5 किलो मादक पदार्थ और एक बाइक भी जप्त किया गया है. संतोष पासवान हत्या, लूट, डकैती, समेत कई वारदातों में शामिल बताया जा रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- पत्नी को मुखिया बनाने के लिए प्रचार कर रहा था हार्डकोर नक्सली प्रमोद राय, STF ने दबोचा

मामले में पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव को दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुख्यात अपराधी संतोष पासवान बोक्सा एवं महदाह पंचायत के बीच कहीं पहुंचा हुआ है. इस पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई.

इन्हें भी पढ़ें- बीच सड़क पर लड़की का हाथ पकड़कर कहा- 'ए सुनो न..', फिर हुई मारपीट में 4 लोग घायल

टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 देसी पिस्तौल, 315 बोर का चार 6 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल 5 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया. एसपी ने आगे बताया कि संतोष पासवान पर बक्सर जिले के नगर थाना, राजपुर थाना, कैमूर के रामगढ़ थाना, रोहतास के बिक्रमगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं.

संतोष के खिलाफ हत्या, लूट, बैंक डकैती के कई मामले दर्ज हैं. यह महदह में हुए बैंक डकैती के मामले में फरार चल रहा था. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक इम्तियाज खान, सहायक अवर निरीक्षक सालिक सिंह, डीआईयू शाखा के अवर निरीक्षक राहुल कुमार,आलोक कुमार, मुफस्सिल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में अपराध की घटना होती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details