बक्सर:बिहार के बक्सरपुलिस की तत्परता से सैकड़ों लोगों की जान बच गई (Buxar poisonous liquor factory exposed) है. दरअसल, पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही भारी मात्रा में स्प्रिट भी बरामद (spirit recovered In Buxar) की है. यह कार्रवाई जिले के एसपी के निर्देश पर नावानगर थाने की पुलिस के द्वारा डुमराँव अनुमंडल के पंचघरवा पुल के समीप काव नदी के किनारे से बरामद की है. मौके से कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही 266 लीटर स्प्रिट तथा केमिकल बरामद किया गया है, साथ ही पुलिस ने मौके से 420 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें-जहरीली शराब से मौत पर गिरिराज ने नीतीश को घेरा, कहा.. शराबबंदी इनकी तो जिम्मदारी भी लें CM
मामले में क्या कहते है एसपी:घटना की जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh Buxar) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है, सूचना मिली थी कि पंचघरवा पुल के पासकाव नदी के किनारे एक नकली शराब फैक्ट्री स्थापित की गई है, जहां छिप-छिपाकर शराब बनाने का कार्य होता है. इस गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी राज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसने चिन्हित स्थान पर छापेमारी की और वहां एक बड़ी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. एसपी ने बताया कि मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव में नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करने के साथ-साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के पश्चात अब नावानगर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने का कार्य शुरू किया गया था. इस कार्य में शराब तस्करी के पूर्व आरोपी शामिल थे, जिन्होंने नकली शराब बनाने का कार्य शुरू कर दिया था.