बिहार

bihar

ETV Bharat / state

14 मई को पीएम नरेंद्र मोदी बक्सर से भरेंगे हुंकार, जगदानंद सिंह ने कसा तंज

पीएम की चुनावी सभा पर जगदानंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि 2014 के मुद्दे को 2019 में भी जनता पकड़कर रखी है. नरेंद्र मोदी जहां-जहां भी जाएंगे. वहां-वहां एनडीए की नैया डूबनी तय है.

डिजाईन इमेज

By

Published : May 7, 2019, 11:34 PM IST

बक्सर: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बक्सर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इससे पहले 14 मई को पीएम नरेंद्र मोदी बक्सर में चुनावी सभा करेंगे. पीएम की चुनावी सभा पर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि 2014 के वादे को 2019 में मोदी नहीं दोहरा पाएंगे. जनता 5 साल का हिसाब लेने के लिए तैयार है.


19 मई को अंतिम चरण में होने वाले मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में अपना अंतिम चुनावी सभा 14 मई को बक्सर में करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर एनडीए काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि जब विश्वामित्र की इस पावन भूमि से नरेंद्र मोदी हुंकार भरेंगे, तो इसका असर केवल बक्सर जिला में ही नहीं पूरा शाहाबाद के साथ ही उत्तरप्रदेश के कई सीमावर्ती जिलों में इसका असर दिखाई देगा. क्षेत्र के लोग एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करेंगे.

जगदानंद सिंह और राणा प्रताप सिंह का बयान

राजद ने बोला हमला
वहीं, 14 मई को पीएम के इस आगमन पर पूर्व सांसद एवं राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि 2014 के मुद्दे को 2019 में भी जनता पकड़कर रखी है. नरेंद्र मोदी जहां-जहां भी जाएंगे. वहां-वहां एनडीए की नैया डूबनी तय है. क्योंकि 5 साल के बाद भले ही पीएम अपने 2014 के वादे को न दोहराएं. लेकिन 5 साल बाद भी जनता हिसाब लेने के लिए बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details