बक्सर: बिहार के बक्सर में सड़क हादसा(Road Accident In Buxar) हुआ है. सिकरौल थाना क्षेत्र के परसागंडा गांव के पास दूध ढोने वाली एक पिकअप वैन ने एक युवक को कुचल दिया. युवक को गंभीर हालत में देखकर आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए नावानगर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-Bihar News: रेफर के बाद भी PMCH में नहीं लिया भर्ती, इलाज के अभाव में रात भर तड़पता रहा मरीज, फिर हो गई मौत
दूध लदे पिकअप ने कुचला: सिकरौल थाना अंतर्गत गांव में सुुबह में घर से निकलकर युवक सड़क पर घुमने गया था. तभी अनियंत्रित दूध लदे पिकअप वाहन ने अचानक युवक को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिकी के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस थाने में परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवक की पहचान परसागांड़ा गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है.
सिकरौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने सड़क हादसे के बाद अस्पताल जाने के क्रम में युवक के मौत की पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में आरोपी चालक की भी तलाश में जुटी है.