बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः बाढ़ की जद में कई गांव, पानी में डूबने से 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत

पिछले 3 दिनों से चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत के कई गांव को कर्मनाशा नदी के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है. जिसमें डूबने से 52 वर्षीय राजेंद्र मुसहर की मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 17, 2019, 6:30 PM IST

बक्सरः जिले में लगातार गंगा के साथ ही गंगा की सहायक नदियां भी रिहायशी इलाकों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण कई गांवों को पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है. जिसमें डूबने से 52 वर्षीय राजेंद्र मुसहर की मौत हो गई. घटना स्थल पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि खरगोश पकड़ने के दौरान गहरे पानी मे जाने से उनकी मौत हुई है.

बाढ़ के पानी में डूबने से व्यक्ति की मौत

पानी में डूबने से मौत
पिछले 3 दिनों से चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत के कई गांव को कर्मनाशा नदी के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है जिसमें डूबने से 52 वर्षीय राजेंद्र मुसहर की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक तिवारी, चौसा अंचलाधिकारी नवल कांत, मुफस्सिल थाना प्रभारी मुकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक तिवारी

पीड़ित परिवार को दी जाएगी राशि
वहीं, इस घटना को लेकर चौसा प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि चौसा पावर थर्मल क्षेत्र में खरगोश पकड़ने के दौरान राजेंद्र मुशहर उर्फ बूढ़ा मुशहर का बाढ़ की पानी में डूबने से मौत हो गयी. सरकार की तरफ से जो राशि निर्धारित की गई है. उसे पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा.

कर्मनाशा नदी के पानी ने कई गांवों को लिया चपेट में

लोगों को हो रही परेशानी
गौरतलब है कि चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत के कई गांव को बाढ़ के पानी ने अपने चपेट में ले रखा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details