बक्सर:आखिरकार कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया. कोविड-19 का टीका बक्सर सदर अस्पताल पहुंच गया है. सिविल सर्जन बक्सर के नेतृत्व में जिले का पूरा स्वास्थ्य महकमा वैक्सीन वैन के स्वागत किया. वैक्सीन वैन जैसे ही सदर अस्पताल परिसर में पहुंची मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर वैक्सीन वैन का स्वागत किया.
'कोविशिल्ड' की पहल खेप पहुंची बक्सर
बता दें कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए बक्सर जिले में 'कोविशिल्ड' के 7 हजार 7 सौ 60 डोज पहुंच गया है. टीकाकरण के लिए चयनित सात स्थानों पर वैक्सीन भेजी जाएगी. प्राप्त निर्देशानुसार पहले डोज के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज दी जाएगी.