बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोविशिल्ड' की पहली खेप पहुंची बक्सर, तालियों के साथ हुई वैक्सीन वैन का स्वागत - Covishield

बक्सर में वैक्सीन वैन पहुंच गई है. जिसका स्वास्थ्य कर्मचारी और लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.

buxar
वैक्सीन वैन

By

Published : Jan 15, 2021, 8:51 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 9:36 AM IST

बक्सर:आखिरकार कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया. कोविड-19 का टीका बक्सर सदर अस्पताल पहुंच गया है. सिविल सर्जन बक्सर के नेतृत्व में जिले का पूरा स्वास्थ्य महकमा वैक्सीन वैन के स्वागत किया. वैक्सीन वैन जैसे ही सदर अस्पताल परिसर में पहुंची मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर वैक्सीन वैन का स्वागत किया.

वैक्सीन वैन का स्वागत

'कोविशिल्ड' की पहल खेप पहुंची बक्सर
बता दें कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए बक्सर जिले में 'कोविशिल्ड' के 7 हजार 7 सौ 60 डोज पहुंच गया है. टीकाकरण के लिए चयनित सात स्थानों पर वैक्सीन भेजी जाएगी. प्राप्त निर्देशानुसार पहले डोज के 28 दिनों के बाद दूसरी डोज दी जाएगी.

बक्सर पहुंची कोरोना वैक्सीन
गौरतलब है कि जिले में आगामी 16 जनवरी को पहले चरण के टीकाकरण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पढ़ें:अनिल मुखर्जी जयंती: 30वां पटना थियेटर फेस्टिवल 2021 का आयोजन, चलेगा 7 दिनों तक

सिविल सर्जन ने जाहिर की खुशी
सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि कोरोना वैक्सीन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटना से बक्सर पहुंची. जिसे सुरक्षित रख गया है. जिस पर सिविल सर्जन ने जितेंद्र नाथ ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कोरोना का टीका बक्सर को प्राप्त हो गई है. 16 जनवरी से जिले में सात स्थानों पर टीका दी जाएगी. इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं.

Last Updated : Jan 15, 2021, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details