बक्सरःकड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने बक्सर वासियों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी नगर परिषद ने अलाव की व्यवस्था नहीं की है.
अलाव की व्यवस्था का अश्वासन
नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 34 वार्डों में से मात्र 9 जगहों पर ही ठंड को लेकर आधा अधूरा काम किया गया है. नगरवासियों की शिकायत के बाद दो-तीन दिनों में अलाव की व्यवस्था का अश्वासन दिया गया है.
संजय तिवारी, बक्सर विधायक 'अधिकारियों को दिया गया है निर्देश'
हाड़ कपा देने वाली ठंड में भी अलाव की भरपूर व्यवस्था नहीं होने पर बक्सर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि इलाके का भ्रमण कर जहां भी लोगों को अलाव की जरूरत है, उनको उपलब्ध कराया जाएगा.
मायादेवी, नगर परिषद के अध्यक्ष निरीक्षण के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, शहर में अलाव की समस्या को लेकर जब बक्सर नगर परिषद की अध्यक्ष माया देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूरे शहर में लकड़ी गिराई गई है, उसके बाद भी अलाव नहीं जल रहा है, तो इसकी जांच करने के बाद संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी.
बबन सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष ये भी पढ़ेंः बांकाः मंदार में जुटते हैं सफा धर्मावलंबी, देते हैं नशा मुक्ति और मांसाहार त्यागने का संदेश
'लोगों की शिकायत सही है'
इस मामले को लेकर बक्सर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह ने कहा कि लोगों की शिकायत सही है. अलाव की जितनी व्यवस्था होनी चाहिए उतनी व्यवस्था नहीं हो पाई है. अगले दो-तीन दिनों के अंदर नगर परिषद के सभी वार्डों में अलाव की भरपूर व्यवस्था कर दी जाएगी.
सीओ को अलाव के लिए दी गई राशि
गौरतलब है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के तमाम अंचलाधिकारी को राहत के लिए राशि उपलब्ध करा दी है.
- अंचलाधिकारी बक्सर को 4 हजार
- अंचलाधिकारी चौसा को 3 हजार
- अंचलाधिकारी इटाढ़ीको 4 हजार
- अंचलाधिकारी राजपुर को 4 हजार
- अंचलाधिकारी डुमरांव 4 हजार
- अंचलाधिकारी सिमरी 4 हजार
- अंचलाअधिकारी नवानगर 4 हजार
- अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर 4 हजार
- अंचलाधिकारी चक्की 3 हजार
- अंचलाधिकारी केसट 3 हजार
- अधिकारी चौगाई 3 हजार
- नगर परिषद बक्सर 5 हजार
- नगर परिषद डुमरांव 5 हजार