बक्सरः जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने दस्तक दे दी है. जिसे देखते हुए देर रात नगर परिषद के अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर 9 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है. जिससे फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिली. वहीं, कड़ाके की इस ठंड में शाम होते ही शहर में सन्नाटा छा जाता है.
10 डिग्री से नीचे गिरा पारा
बक्सर में ठंड के कारण पारा 10 डिग्री से नीचे गिर गया है. जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. पछुवा हवा के थपेड़ों और शीतलहर के कारण यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, शाम ढलते ही लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं.
अलाव की व्यवस्था करते नगर परिषद के लोग ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट
शीतलहर से हैं लोग परेशान
पछुवा हवा और शीतलहर ने फुटपाथ पर रहने वाले लोगों का जीना दुभर कर दिया है. बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर परिषद के लोगों ने देर रात शहर में 9 जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है. जिससे फुटपाथ पर रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली.
बारिश के कारण बढ़ी ठंड
वहीं, बढ़ते ठंड को देखते हुए डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह ने क्लास एक से 5 तक के स्कूल को 22 दिसम्बर तक बन्द रखने का आदेश दिया है. जबकि क्लास 5 से ऊपर के विद्यालयों को 9:30 से 3 बजे तक ही चलाने का आदेश दिया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व हुई बेमौसम बारिश के कारण ठंढ इतनी बढ़ गई है और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है.