बक्सर: कोरोना से जंग में सबसे आगे खड़े डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मियों की सभी तारीफ कर रहे हैं. बक्सर में ऐसी ही तस्वीर सामने आई जहां लोगों ने सफाई कर्मियों के सम्मान व और उत्साह वर्द्धन के लिए उनके ऊपर फूलों की वर्षा की.
बक्सर में लोगों ने सफाईकर्मियों पर बरसाए फूल, लोग बोले- कोरोना से जंग में इनकी भूमिका अहम - कोरोना के बिहार में मामले
बक्सर में लोगों ने सफाई कर्मियों पर फूलों की बारिश की. लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मी सफाई कर कोरोना संक्रमण से निपटने में मदद कर रहे हैं. ऐसे में बक्सरवासियों का ये कदम सराहनीय है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए पूरे देश में अलग-अलग जगहों को सेनेटाइज किया जा रहा है. कोरोना वायरस से इस जंग में सफाईकर्मी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. इसी क्रम में आज बक्सर नगर परिषद के वार्ड नंबर 23 में सफाई में लगे कर्मियों का वहां की जनता द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया.
सफाईकर्मियों पर फूलों की वर्षा
लोगों ने सफाईकर्मियों के सम्मान और उत्साह वर्द्धन के लिए उनके ऊपर फूलों की वर्षा की. सफाई कर्मचारियों के प्रति लोगों के मन में ऐसी भावना को देखते हुए बक्सर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि अपने कर्तव्य के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे इन सफाई कर्मियों के प्रति बक्सर वासियों की यह पहल निश्चय ही बेहद सराहनीय है.