बक्सरः जिले शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क जामकर आगजनी भी की गई. लोगों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. इस क्रम में महिलाओं को भी पीटा गया है.
बक्सरः शराब के नशे में धुत व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा, छोड़ने की मांग को लेकर लोगों ने काटा बवाल - बक्सर की खबर
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस कमजोर तबके के लोगों को तंग करती है. साधन संपन्न लोग कुछ भी करते हैं तो पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आंकड़ा जुटाने के लिए गरीब-मजदूरों को जेल में बंद किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने चोंगाई निवासी एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़कर जेल में बंद कर दिया. स्थानीय लोग उसे छोड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण वहां जुट गए. ग्रामीणों का आरोप है कि अचानक पुलिस आई और प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस पर भेद-भाव का आरोप
स्थानीय राजेश यादव ने कहा कि पुलिस कमजोर तबके के लोगों को तंग करती है. साधन संपन्न लोग कुछ भी करते हैं तो पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आंकड़ा जुटाने के लिए गरीब-मजदूरों को जेल में बंद किया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं.