बक्सर: ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जिले के 142 पंचायत के 1984 वार्ड में रहने वाले 18 लाख लोगों के घरों तक 31 मार्च 2020 से पहले हर घर नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन समय अवधि बीत जाने के बाद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है.
बक्सर में 18 लाख लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा हर घर जल, 31 मार्च तक पूरा करना था कार्य - हर घर नल जल योजना
बक्सर में हर घर नल जल योजना के तहत लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है. सरकार ने 31 मार्च 2020 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था.
31 मार्च तक पूरा करना था कार्य
इस मामले पर पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता परमानंद प्रसाद ने कहा कि जिले के 1 हजार 984 वार्ड में से 947 वार्ड में पीएचइडी विभाग के माध्यम से हर घर नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने 31 मार्च 2020 तक दिया था. लेकिन टेंडर में देर होने के कारण यह काम पूरा नहीं हो पाया. उम्मीद है मई 2020 तक पीएचईडी विभाग अपना काम पूरा कर लेगा. इसके लिए सरकार ने एक महीने का और समय दिया है.
चापाकल को किया जा रहा मरम्मत
बता दें गर्मी में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए, बंद पड़े सभी चापाकल को मरम्मत किया जा रहा है. जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी ना हो.