बक्सरः जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. चौसा प्रखण्ड के गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने रातों रात राहत बचाव शिविर के स्थल का चयन किया. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया है.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी और बयान देते अंचलाधिकारी नवलकांत लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
जानकारी के मुताबिक पिछले 4 दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस कारण जिलेवासियों में दहशत का माहौल है. पल-पल विकराल हो रही गंगा, इलाके में भारी तबाही मचाने के लिए बेताब दिख रही है. हालात ऐसे हो गए हैं कि चौसा प्रखण्ड के गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है.
गांव में घुसा बाढ़ का पानी डीएम ने दिए निर्देश
जिले में इस गम्भीर हालात को देखते हुए जिलाअधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में राहत और बचाव शिविर का स्थल चिन्हित कर अलर्ट रहने का आदेश दिया है. साथ ही इंसान से लेकर मवेशियों के लिए भोजन, पानी और दवा का इंतजाम रखने का सख्त निर्देश जारी कर दिया है.
'बाढ़ से निपटने की है पूरी व्यवस्था'
वहीं, चौसा अंचलाधिकारी नवलकांत ने बताया कि इस अंचल में बाढ़ से जो गांव सबसे पहले प्रभावित हो सकते हैं, उसे चिन्हित कर लिया गया है. राहत और बचाव के लिए 32 प्राइवेट बोट की व्यवस्था इस अंचल में की गई है. साथ ही राहत कैम्प का स्थल चिन्हित कर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अंचल में एक भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा. हर स्तर पर हम तैयार हैं.
दहशत में हैं लोग
गौरतलब है कि बक्सर में गंगा अब खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी है. जिसको लेकर गंगा के तटवर्तीय इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका से भय और दहशत में हैं. हर पल विकराल हो रही गंगा को देख प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं.