बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में बाढ़ की आशंका से दहशत में लोग, पल-पल विकराल हो रही गंगा

बक्सर में गंगा अब खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी है. गंगा के तटवर्तीय इलाके में रहने वाले लोग भय और दहशत में हैं. डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

गांव में नदी का पानी

By

Published : Sep 16, 2019, 8:23 AM IST

बक्सरः जिले में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. चौसा प्रखण्ड के गांवों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इसे देखते हुए अधिकारियों ने रातों रात राहत बचाव शिविर के स्थल का चयन किया. बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी और बयान देते अंचलाधिकारी नवलकांत

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
जानकारी के मुताबिक पिछले 4 दिनों से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस कारण जिलेवासियों में दहशत का माहौल है. पल-पल विकराल हो रही गंगा, इलाके में भारी तबाही मचाने के लिए बेताब दिख रही है. हालात ऐसे हो गए हैं कि चौसा प्रखण्ड के गांवों में नदी का पानी घुसने लगा है.

गांव में घुसा बाढ़ का पानी

डीएम ने दिए निर्देश
जिले में इस गम्भीर हालात को देखते हुए जिलाअधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में राहत और बचाव शिविर का स्थल चिन्हित कर अलर्ट रहने का आदेश दिया है. साथ ही इंसान से लेकर मवेशियों के लिए भोजन, पानी और दवा का इंतजाम रखने का सख्त निर्देश जारी कर दिया है.

पानी में डूबे घर

'बाढ़ से निपटने की है पूरी व्यवस्था'
वहीं, चौसा अंचलाधिकारी नवलकांत ने बताया कि इस अंचल में बाढ़ से जो गांव सबसे पहले प्रभावित हो सकते हैं, उसे चिन्हित कर लिया गया है. राहत और बचाव के लिए 32 प्राइवेट बोट की व्यवस्था इस अंचल में की गई है. साथ ही राहत कैम्प का स्थल चिन्हित कर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अंचल में एक भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा. हर स्तर पर हम तैयार हैं.

नवलकांत, अंचलाधिकारी

दहशत में हैं लोग
गौरतलब है कि बक्सर में गंगा अब खतरे के निशान के पास पहुंच चुकी है. जिसको लेकर गंगा के तटवर्तीय इलाके में रहने वाले लोग बाढ़ की आशंका से भय और दहशत में हैं. हर पल विकराल हो रही गंगा को देख प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details