बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी को लेकर हर तरफ त्राहिमाम, नहीं मिल रहा 'हर घर नल का जल' योजना का लाभ - Sat Nischya Yojna

भीषण गर्मी के बीच बक्सर के जगदीशपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं. लोग दूर दराज के इलाके से पानी का इंतजाम करने को मजबूर हैं.

स्थानीय महिला

By

Published : Jun 8, 2019, 8:55 AM IST

बक्सर: जिले के जगदीशपुर पंचायत के वार्ड नंबर-10 में भीषण जल संकट देखने को मिल रहा है. लोग यहां पिछले एक सप्ताह से पानी को लेकर विकट परिस्थितियां झेल रहे हैं. सात निश्चय योजना गांव में हर घर नल जल के योजना के तहत नल का जाल बिछाने के बाद भी लोगों के घर तक जल नहीं पहुंच रहा है.

लिखित शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. इस समस्या की लिखित शिकायत भी बार-बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोग दूर दराज के इलाके से पानी का इंतजाम कर रहे हैं.

जगदीशपुर पंचायत में भीषण जलसंकट

प्रभारी जिला पदाधिकारी ने दिया आश्वासन
वहीं, मामले में प्रभारी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि अब तक 369 वार्ड में हर घर नल का जल पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. पीएचडी विभाग के अधिकारियों को जिले के प्रत्येक इलाके में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details