बक्सर: मतगणना के रुझान आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. प्रदेश कार्यालयों में उत्साह का माहौल है. यहां के बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चौबे ने खुद की जीत तय बताई है. उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत में जनता की अहम भूमिका है.
बक्सर: जीत की ओर बढ़े अश्विनी चौबे बोले- जनता ने चुना मजूबत PM - अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने कहा कि एनडीए देश और बिहार में भारी बढ़त बनाया हुआ है. उत्साहित कार्यकर्ता जश्न में डूब चुके हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता जीत का जश्म मना रहे हैं.
विकास की गति पर देश
बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि एनडीए की जीत का श्रेय सीधा नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को जाता है. उन्होंने पीएम मोदी के पांच साल के कार्य का विश्लेषण देते हुए कहा कि देश को उन्होंने मजबूत और समृद्ध किया है. देश आज विकास की गति पर दौड़ रहा है.
विपक्ष पर कसा तंज
एनडीए को मिली बढ़त पर अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि देश की जनता ने महागठबंधन को छोड़कर पीएम मोदी को जनादेश दिया है. जनता को मालूम है कि देश को आगे बढ़ाने में कौन कितना सक्षम है.